CG: पेड़ पर फंदे से लटकती मिली शख्स की लाश, गाँव मे फैली सनसनी
बिलासपुर :- न्यायधानी के बेलगहना चौकी क्षेत्र के ग्राम रतखंडी में बुधवार को एक दुखद घटना सामने आई। गांव के 46 वर्षीय ग्रामीण सुखराम उर्फ नन्हे गुड्डू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए।
सूचना पर बेलगहना चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई की। फिलहाल मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है। जांच पूरी होने के बाद ही वजह सामने आ सकेगी।