महिलाएं सी-सेक्शन डिलीवरी से क्यों इनकार करती हैं, क्या इससे वाकई जिंदगी भर रहता है कमर दर्द

महिलाएं सी-सेक्शन डिलीवरी से क्यों इनकार करती हैं, क्या इससे वाकई जिंदगी भर रहता है कमर दर्द

सी-सेक्शन को लेकर सभी महिलाओं की अलग-अलग राय होती है. कुछ को यह नॉर्मल डिलीवरी से आसान विकल्प लगता है, तो कुछ इससे डरती हैं. वहीं, कुछ को लगता है कि सी-सेक्शन से डिलीवरी के बाद जल्दी रिकवर होना संभव नहीं है. सिवाय इसके कुछ महिलाएं सर्जरी के दौरान कमर में दिए जाने वाले इंजेक्शन से भी डरती हैं. उन्हें लगता है कि सिजेरियन सेक्शन के दौरान कमर में दिए जाने वाले इंजेक्शन की वजह से उन्हें जिंदगी भर कमर दर्द से जूझना पड़ेगा. लेकिन क्या सच में ऐसा होता है? क्या कमर दर्द जैसी तकलीफें शरीर में बनी रहती हैं या यह सिर्फ एक गलत धारणा है? इस खबर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. समारा मसूद से जानिए पूरी जानकरी विस्तार से…

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में डॉ. मसूद ने कहा कि कई महिलाओं को यह गलतफहमी होती है कि सिजेरियन डिलीवरी के दौरान पीठ में लगने वाले इंजेक्शन से जीवन भर पीठ दर्द रहता है. यह लोगों की धारणा पूरी तरह तरह से गलत है. डॉ. समारा आगे कहती हैं कि अभी तक ऐसा कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है जो यह साबित करे कि सी-सेक्शन डिलीवरी के दौरान दिए जाने वाले इंजेक्शन से लंबे समय तक पीठ दर्द होता है. इसलिए महिलाओं को ऐसी गलतफहमियां नहीं पालनी चाहिए.

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!