CG: महुआ शराब पीने के बाद ग्रामीण की मौत, परिवार वालों ने लगाया वाइन में यूरिया मिलाने का आरोप

CG: महुआ शराब पीने के बाद ग्रामीण की मौत, परिवार वालों ने लगाया वाइन में यूरिया मिलाने का आरोप

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:- चिरमिरी के गेल्हापानी में मिलावटी कच्ची महुआ शराब ने एक परिवार से उसका इकलौता सहारा छीन लिया. शराब पीते ही युवक की हालत बिगड़ी, जबतक युवक को अस्पताल पहुंचाया जाता तबतक उसकी मौत हो चुकी थी. गांव वालों और परिजनों का आरोप है कि महुआ से शराब से बनाने वाले लोग शराब में यूरिया मिलाकर बनाते हैं जिससे लोगों की जान जा रही है. स्थानीय लोगों ने पुलिस और जिला प्रशासन पर इस मामले में लापवाही बरतने का आरोप लगाया है. पीड़ित परिवार के सदस्यों का कहना है कि पुलिस अगर समय रहते दोषियों पर कार्रवाई करती तो ऐसा नहीं होता.

कच्ची और मिलावटी शराब पीने से युवक की मौत

दरअसल, पूरा मामला चिरमिरी के गेल्हापानी इलाकी की है. लोगों की शिकायत है कि गेल्हापानी में खुलेआम कच्ची महुआ शराब बनाई और बेची जाती है. शराब बनाने वाले उसमें यूरिया जो खाद होता है उसे डालते हैं. शराब में घातक यूरिया मिलाए जाने के चलते कई लोगों की जान अबतक जा चुकी है. पुलिस का दावा है कि जब भी उसे शिकायत मिलती है वो कार्रवाई करती है.

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!