एक फिसलन और चली गई जान, नहर हादसे से गांव में मचा कोहराम
रीवा :- जिले के बैकुंठपुर थाना अंतर्गत ग्राम तिलखन में सोमवार की सुबह लगभग 7 एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहाँ नहर में डूबने से एक 23 वर्षीय युवक की मृत्यु हो गई. घटना के बाद से पूरे गाँव में मातम छाया हुआ है। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम तिलखन निवासी धीरज कोल (23) पिता लालू कोल, सोमवार सुबह घर से शौच के लिए निकला था.बताया गया कि वह घर के समीप ही स्थित नहर के पास गया था। इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में समा गया.
काफी देर तक जब धीरज घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। नहर के किनारे धीरज का मोबाइल और चप्पल लावारिस हालत में पड़े मिले, जिससे परिजनों की आशंका बढ़ गई. स्थानीय लोगों की मदद से नहर में खोजबीन शुरू की गई, जिसके कुछ ही घंटों बाद युवक का निष्प्राण शरीर पानी से बाहर निकाला गया.