CG: ट्रक में भूसा परिवहन की आड़ में गांजा की तस्करी, 12 क्विंटल जब्त, तीन आरोपित गिरफ्तार
अंबिकापुर:- उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे बलरामपुर जिले में पुलिस ने अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करी के प्रयास को नाकाम करते हुए लगभग छह करोड़ रुपये कीमत का 12 क्विंटल गांजा जब्त किया है। इस कार्रवाई में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है, जो ओडिशा से गांजा लेकर उत्तर प्रदेश जा रहे थे। प्रकरण में ट्रक को भी जब्त किया गया है।
गुप्त सूचना पर कार्रवाई
यह कार्रवाई बसंतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बनारस मुख्य मार्ग पर स्थित धनवार वनोपज नाके (बेरियर) पर की गई। इन दिनों समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के चलते बेरियर पर वाहनों की सघन जांच की जा रही है। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से गुप्त सूचना मिली कि एक ट्रक में मादक पदार्थ छिपाकर ले जाया जा रहा है।
सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने संदिग्ध ट्रक को रोका और जांच की।ट्रक के भीतर ऊपर से भूसा भरा हुआ था, ताकि किसी को संदेह न हो, लेकिन जब भूसे को हटाकर तलाशी ली गई तो उसके नीचे प्लास्टिक पैकेटों में छिपाकर रखा गया 12 क्विंटल गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने गांजे के साथ तस्करी में प्रयुक्त ट्रक को भी जब्त कर लिया है।
उत्तर प्रदेश ले जा रहे थे गांजा
पकड़े गए तीनों आरोपित ओडिशा से गांजा लोड कर उत्तर प्रदेश ले जा रहे थे। फिलहाल पुलिस ने आरोपितों के नाम सार्वजनिक नहीं किए हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस कार्रवाई से किसी बड़े अंतरराज्यीय गांजा तस्करी सिंडिकेट के राजफाश की संभावना है।
ओडिशा से गांजा लेकर निकला ट्रक छत्तीसगढ़ के कई जिलों से होते हुए उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश कर गया था। यदि यहां वह पकड़ में नहीं आता तो उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर जाता। इससे पहले भी वाड्रफनगर–बसंतपुर क्षेत्र में अंतरराज्यीय गांजा तस्करी के प्रकरण सामने आ चुके हैं।