लेखपाल भर्ती: 7,994 पदों पर भर्ती, 28 जनवरी तक आवेदन का मौका, 60 हजार तक मिलेगी सैलरी
उत्तर प्रदेश:- अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने राजस्व विभाग में लेखपाल के 7994 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए संशोधित विज्ञापन जारी किया है। पहले 16 दिसंबर को जारी किए गए विज्ञापन में अब श्रेणीवार रिक्तियों में बदलाव किया गया है। आयोग ने आवेदन की प्रक्रिया और समयसीमा भी साफ कर दी है। उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
28 जनवरी तक सबमिट करें फॉर्म
आयोग के अनुसार लेखपाल मुख्य परीक्षा (प्रारंभिक अर्हता परीक्षा – PET आधारित) के लिए ऑनलाइन आवेदन 29 दिसंबर 2025 से शुरू होंगे। अभ्यर्थियों को आवेदन करने, फीस जमा करने और फार्म सबमिट करने की अंतिम तिथि 28 जनवरी 2026 तय की गई है। आवेदन शुल्क adjustment और form correction की सुविधा आयोग ने 4 फरवरी 2026 तक उपलब्ध कराई है।
श्रेणीवार रिक्तियों में संशोधन का कारण
राजस्व परिषद के 26 दिसंबर 2025 के पत्र के मुताबिक, पहले उपलब्ध कराए गए रिक्त पदों के आरक्षण विवरण में कई बिंदु स्पष्ट नहीं थे। मण्डल और जनपद स्तर पर आरक्षण की श्रेणीवार समीक्षा के बाद संशोधित आंकड़े आयोग को भेजे गए। इसी आधार पर यह नया संशोधित विज्ञापन जारी किया गया है।
इस भर्ती के अंतर्गत आने वाले लेखपाल पद लेवल-3 पे स्केल में आते हैं, जिनका वेतनमान 21700 रुपए से 69100 रुपए प्रतिमाह तक है। सभी 7994 पद स्थायी प्रकृति के हैं। ये पद उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद के नियंत्रण में भरे जाएंगे।