होमवर्क नहीं करने पर मिली सजा…स्कूल में बच्चों को बगैर कपड़ों के किया खड़ा, लगवाई झाड़ू

होमवर्क नहीं करने पर मिली सजा…स्कूल में बच्चों को बगैर कपड़ों के किया खड़ा, लगवाई झाड़ू

सीहोर:- जिले के जताखेड़ा स्थित सेंट एंजेल स्कूल से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां शिक्षकों और प्रबंधन पर होमवर्क न करने वाले बच्चों को प्रताड़ित करने, उनके कपड़े उतरवाकर कड़ाके की ठंड में खड़ा करने और उनसे मजदूरी कराने के गंभीर आरोप लगे हैं। मामला सामने आते आक्रोशित ग्रामीणों और बजरंग दल ने विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रबंधन पर बच्चों को प्रताड़ित करने के आरोप लगा हैं। अब मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए प्रिंसिपल और ड्राइवर को हटा दिया है। साथ ही स्कूल साथ ही स्कूल पर 1 लाख का जुर्माना लगाया है।

होमवर्क न करने पर मिली सजा

शिक्षा के मंदिर कहे जाने वाले स्कूल में मासूम बच्चों के साथ अमानवीय व्यवहार का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सीहोर के जताखेड़ा स्थित निजी स्कूल ‘सेंट एंजेल’ में बच्चों को होमवर्क पूरा न करने पर ऐसी सजा दी गई जिसे सुनकर रूह कांप जाए। बच्चों के परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने मासूमों को बिना कपड़ों के कड़ाके की ठंड में मैदान में खड़ा कर दिया।

स्कूल में बच्चों से लगवाई झाड़ू

परिजनों का आरोप है कि स्कूल में बच्चों से केवल पढ़ाई ही नहीं कराई जाती, बल्कि उनसे स्कूल परिसर में झाड़ू लगवाना, मैदान की सफाई करना और पेड़-पौधों में पानी डलवाने जैसे काम भी जबरन कराए जाते हैं। इस बीच एक फोटो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें बच्चे बिना कपड़ों के खड़े नजर आ रहे हैं। इस घटना ने पूरे जिले में आक्रोश पैदा कर दिया है।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!