बेहद दुखद और हृदयविदारक घटना आई सामने, थ्रेसर मशीन की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत
मुंगेर:- बिहार में मुंगेर के तारापुर थाना इलाके के भगलपुरा गांव से रात एक बेहद दुखद और हृदयविदारक घटना सामने आई है. यहां भगलपुरा पश्चिमी बहियार में धान की थ्रेसिंग के दौरान थ्रेसर मशीन की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान भगलपुरा गांव के इंदिरा नगर निवासी पुतुल पासवान के लगभग 25 वर्षीय पुत्र संजीव उर्फ पीपी पासवान के रूप में हुई है.
संजीव की शादी महज दो माह पूर्व ही हुई थी. इस हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार थ्रेसिंग के दौरान संजीव मशीन में फंसे पुआल को साफ कर रहा था. इसी दौरान अचानक उसका हाथ थ्रेसर के अंदर चला गया और मशीन ने उसके आधे शरीर को खींच लिया.