अब बेटियों की पढ़ाई के पैसों की नो टेंशन! सरकार देगी 25 हजार रुपए, जाने कैसे करना होगा आवेदन देखे पूरा डिटेल

अब बेटियों की पढ़ाई के पैसों की नो टेंशन! सरकार देगी 25 हजार रुपए, जाने कैसे करना होगा आवेदन देखे पूरा डिटेल

लखनऊ :- बेटियों के उज्जवल भविष्य और सशक्तिकरण के लिए सरकारी तौर पर कई योजनाएं संचालित की जा रही है। इन योजनाओं में कन्या सुमंगला योजना भी शामिल है। इस योजना के तहत नवजात से लेकर स्नातक स्तर तक की बेटियों को शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास में आर्थिक सहायता दी जाती है। इसका उद्देश्य न केवल बेटियों के भविष्य को सुरक्षित बनाना है, बल्कि समाज में कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह और लिंग असमानता जैसी कुरीतियों को कम करना भी है।

उत्तर प्रदेश की ओर से संचालित इस योजना में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की बेटियों की पढ़ाई के लिए सरकार आर्थिक सहायता प्रदान करती है। खास बात यह है कि यह योजना 6 अलग-अलग श्रेणियों में लागू की गई है, जिसमें कुल मिलाकर 25000 रुपए तक की धनराशि सीधे लाभार्थियों को मिलती है। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में उत्तर प्रदेश में बेटी के जन्म पर 5000 की सहायता दी जाती है। इसके बाद एक वर्ष में बेटी का टीकाकरण पूरा होने पर 2000 की सहायता दी जाती है।

वहीं जब बेटी पहली कक्षा में प्रवेश लेती है तो उसे 3000 की सहायता दी जाती है। इसके बाद छठी कक्षा में प्रवेश पर भी 3000 की सहायता दी जाती है। वहीं 9वीं कक्षा में प्रवेश पर इस योजना के तहत 5000 और 12वीं के बाद किसी कॉलेज या डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन लेने पर 7000 की सहायता दी जाती है। इस तरह से एक बेटी को कुल 25,000 की राशि मिलती है। जिससे जरूरत पड़ने पर पढ़ाई के खर्च या भविष्य की योजना में निवेश किया जा सकता है।

पात्रता के नियम

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी परिवार को ये पात्रता रखना अनिवार्य है:-

लाभार्थी परिवार यूपी का निवासी हो।

निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, वोटर कार्ड जैसे अन्य जरूरी कागजात।

लाभार्थी परिवार के अधिकतम दो बेटियों को योजना का लाभ मिलेगा।

अगर पहली संतान बेटी है और दूसरी बार जुड़वा बेटियां हुई हैं, तो इस परिस्थिति में ही तीनों बेटियों को योजना का लाभ मिल सकेगा।

कानूनी रूप से गोद ली हुई अधिकतम दो बेटियों को योजना का लाभ मिलेगा।

कैसे करें कन्या सुमंगला योजना के लिए आवेदन

कन्या सुमंगला योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से किया जा सकता है।

इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट mksy.up.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होता है।

इसके बाद सबसे पहले फर्स्ट टाइम यूजर को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर आईडी और पासवर्ड बनाना होता है।

फिर आवश्यक जानकारियां भरकर और डॉक्यूमेंट अपलोड करके आवेदन सबमिट किया जा सकता है

आवेदन पूरा होने के बाद लाभार्थी के खातों में किस्तों के रूप में राशि भेजी जाती है।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!