सूरजपुर, 2 दिसंबर 2024: PAPPU JAISWAL / SURAJPUR पस्ता गांव में पुलिस और अग्निशमन दल की तत्परता से टला बड़ा हादसा, कोई जनहानि नहीं। सूरजपुर जिले के रामानुजनगर थाना क्षेत्र के पस्ता गांव में आज दोपहर करीब 2:35 बजे आगजनी की घटना घटी। सूचना के अनुसार, गांव के निवासी विश्वनाथ सिंह के घर के समीप खलिहान, ट्रैक्टर और धान में अचानक आग लग गई। यह सूचना सूरजपुर पुलिस कंट्रोल रूम को प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड वाहन (सीजी 02 एयू 1523) को तुरंत घटना स्थल के लिए रवाना किया गया। अग्निशमन दल ने मौके पर पहुंचकर तेजी से कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया। इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। प्रशासन की प्रतिक्रिया:फायर ब्रिगेड और पुलिस विभाग ने इस त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टाल दिया। घटना की जांच की जा रही है ताकि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा सके। सूरजपुर प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे आग से संबंधित सुरक्षा उपायों का पालन करें और किसी भी आपातकालीन स्थिति में तुरंत स्थानीय प्रशासन को सूचित करें। Post Views: 231 Please Share With Your Friends Also Post navigation बिहारपुर कॉलेज में एड्स दिवस पर विशेष शिविर आयोजित 11 जुआड़ियों को चौकी बसदेई पुलिस ने जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ा।