उदयपुर वन परिक्षेत्र के सोनतराई बीट में ग्राम पंचायत भवन सोनतराई के सामने स्थित महुआ के पेड़ पर आज सुबह करीब 5 बजे एक भालू चढ़ गया। सूचना मिलते ही रेंजर कमलेश राय के नेतृत्व में वन विभाग की 12 सदस्यीय टीम और थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर के नेतृत्व में पुलिस के 6 जवान मौके पर पहुंचे। भालू को 30 फीट ऊंचाई से उतारने का प्रयास सुबह से किया जा रहा है, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिल पाई है। स्थानीय लोगों की भीड़ के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वन विभाग और पुलिस की टीम लगातार प्रयास कर रही है ताकि भालू को सुरक्षित उतारा जा सके और किसी अप्रिय घटना को टाला जा सके। Post Views: 998 Please Share With Your Friends Also Post navigation दर्दनाक सड़क हादसा: चार की मौत, एक गंभीर साइबर फ्रॉड – व्यवसायी से 20 लाख की ठगी