पप्पू जायसवाल / सूरजपुर, 29 नवंबर 2024: ग्राम मोहरसोप में पारिवारिक विवाद के चलते सौतेली मां की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार के सदस्य फतेलाल खैरवार ने थाना चांदनी में शिकायत दर्ज कराई कि 29 नवंबर की शाम करीब 5:30 बजे, उसकी सौतेली मां रामपतिया खैरवार ने अपने बेटे राज बहादुर खैरवार (24 वर्ष) को घर से बाहर जाने से मना किया। इस पर राज बहादुर गुस्से में आकर उग्र हो गया और फावड़े से वार कर अपनी मां की हत्या कर दी। पुलिस कार्रवाई:घटना की सूचना पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ थाना चांदनी में धारा 103(1) BNS के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सबूत एकत्रित किए और मामले की जांच शुरू कर दी है। विवेचना जारी:पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के प्रयास में जुटी है और घटना के पीछे के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है। यह मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है। यह हृदयविदारक घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। ग्रामीणों ने इसे एक दुखद और चौंकाने वाली घटना बताया। Post Views: 488 Please Share With Your Friends Also Post navigation रामानुजनगर में विकासखंड स्तरीय युवा उत्सव का सफल आयोजन, प्रतिभागियों ने कला, संस्कृति और विज्ञान में दिखाई उत्कृष्ट प्रतिभा दर्दनाक सड़क हादसा: चार की मौत, एक गंभीर