CG: कोहली को देख रोने लगी लड़की, सबसे ज्यादा क्रेज ROKO का, टिकट काउंटरों के बाहर जबरदस्त भीड़

CG: कोहली को देख रोने लगी लड़की, सबसे ज्यादा क्रेज ROKO का, टिकट काउंटरों के बाहर जबरदस्त भीड़

रायपुर :- भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 दिसंबर को होने वाले रोमांचक वनडे मुकाबले का उत्साह राजधानी रायपुर में चरम पर है। मैच से दो दिन पहले ही खिलाड़ियों के शहर पहुंचते ही स्टेडियम और टिकट काउंटरों के बाहर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। यह मुकाबला शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, नवा रायपुर में खेला जाएगा, जहां 40 हजार से अधिक दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद है।

एयरपोर्ट पर विराट और रोहित को देखने उमड़ी भीड़

सोमवार दोपहर दोनों टीमें रांची से एक ही चार्टर्ड फ्लाइट से रायपुर पहुंचीं। जैसे ही भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और अन्य खिलाड़ी बाहर निकले, एयरपोर्ट के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई। सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम के बावजूद फैंस खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए उत्साहित दिखे।निजी होटल पहुंचने पर एक भावुक घटना भी देखने को मिली, जब विराट कोहली को करीब से देखकर एक महिला फैन रोने लगी। उसने विराट को गुलाब का फूल भी भेंट किया। यह पल सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो गया।

आज होगी दोनों टीमों की नेट प्रैक्टिस

स्टेडियम में आज सुबह से ही गतिविधियाँ तेज हो जाएंगी।

दक्षिण अफ्रीका की टीम दोपहर में प्रैक्टिस करेगी।

भारतीय टीम शाम 5:30 बजे मैदान पर अभ्यास के लिए उतरेगी।

सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम

प्रधानमंत्री की मौजूदगी में हाल ही में रायपुर में हुए DGP–IGP कॉन्फ्रेंस में तैनात करीब 2000 पुलिसकर्मियों को मैच ड्यूटी पर रोक लिया गया है। स्टेडियम और पार्किंग क्षेत्र में तगड़ी सुरक्षा तैनात रहेगी।30 नवंबर को सिविल लाइन पुलिस ने ब्लैक में टिकट बेचने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया था।

20 हजार वाहनों की पार्किंग व्यवस्था

स्टेडियम के आसपास चार बड़े पार्किंग ज़ोन बनाए गए हैं—

सत्य साईं अस्पताल के पास

परसदा पार्किंग

नवागांव मोड़

कोसा पार्किंग

प्रैक्टिस सेशन के दौरान आम दर्शकों की एंट्री प्रतिबंधित रहेगी। केवल BCCI कार्डधारी ही स्टेडियम परिसर में प्रवेश पा सकेंगे। प्रैक्टिस के लिए स्थानीय 30 खिलाड़‍ियों को भी शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिन्हें भारतीय सितारों के सामने गेंदबाजी का मौका मिलेगा।

टिकट वितरण के दौरान हंगामा

मैच का क्रेज इतना अधिक है कि टिकट खरीदने के लिए सोमवार सुबह 4 बजे से ही इंडोर स्टेडियम के बाहर भीड़ जुट गई।स्टूडेंट्स के लिए रिजर्व टिकट काउंटर खुलने पर धक्का-मुक्की शुरू हो गई। स्थिति संभालने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। लड़कियों ने बैरिकेड तोड़ने की भी कोशिश की, जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया।पहले चरण में ऑनलाइन बेचे गए 16 हजार टिकट केवल 15 मिनट में ही सोल्ड आउट हो गए। बाकी टिकटों का दूसरा राउंड जल्द जारी किया जाएगा।

इनकी संयुक्त क्षमता 20 हजार से अधिक वाहनों की है। VIP व VVIP वाहनों के लिए अलग पैवेलियन पार्किंग बनाई गई है, जहां केवल 60 विशेष वाहनों को अनुमति मिलेगी।खिलाड़‍ियों, अधिकारियों और VVIP के लिए एक विशेष सुरक्षित मार्ग बनाया गया है जिससे भीड़भाड़ से बचा जा सके। इसे सिर्फ पासधारी वाहन ही उपयोग कर सकेंगे।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!