CG: IND Vs SA मैच की टिकटें कर रहे थे ब्लैक, दो रिश्तेदार गिरफ्तार, 7 प्रीमियम टिकट हुई जब्त
रायपुर:- भारत–दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 दिसंबर को होने वाले हाई-वोल्टेज मैच से पहले राजधानी रायपुर में टिकट ब्लैकिंग का खेल पकड़ा गया। सिविल लाइन थाना पुलिस ने ग्राहक बनकर जाल बिछाया और दो युवकों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से 2500 वाली 7 टिकटें मिलीं, जिन्हें वे 5000 में बेच रहे थे।
सीएसपी सिविल लाइंस रमाकांत साहू ने बताया कि मैच को देखते हुए टिकटों की कालाबाजारी रोकने विशेष टीम बनाई गई थी। शहरवासियों से भी ब्लैक टिकट बेचने वालों की सूचना देने की अपील की गई थी। गिरफ्तार आरोपी ऋतिक माखीजा (25) और देवव्रत माखीजा (21), दोनों फाफाडीह स्थित अमित सेल्स के पास रहते हैं और आपस में रिश्तेदार हैं।
शिकायत मिलने पर पुलिस मुखबिर ने उनसे ग्राहक बनकर संपर्क किया। 5000 प्रति टिकट पर सौदा तय होते ही दोनों आरोपी टिकट लेकर शंकरनगर के भारत माता चौक पहुंचे। जैसे ही सौदा पक्का होने लगा, सिविल लाइन पुलिस की टीम ने मौके पर ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि टिकटों की सप्लाई उन्हें कहां से मिल रही थी।