फेसबुक पर दोस्ती, युवती का अश्लील वीडियो बनाया और जबरन भगा ले गया, फिर वायरल कर दिया वीडियो जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर में युवती से दोस्ती कर अश्लील वीडियो को वायरल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने पहले पीड़िता से फेसबुक पर दोस्ती की, फिर अश्लील वीडियो बनाकर जबरन भगा ले गया। पीड़िता जैसे तैसे आरोपी के चंगुल से निकलकर अपने घर पहुंची तो आरोपी ने अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। घटना बागबहार थाना क्षेत्र की है। 28 नवंबर को थाना बागबहार क्षेत्र के एक ग्राम की 23 वर्षीय पीड़ित ने थाना बागबहार में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वर्ष 2021 में उसे फेसबुक पर एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आया था। आरोपी ने अपना नाम विकास निवासी झारखंड राज्य का होना बताया था। पीड़िता ने फ्रेंड रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट किया तो आरोपी विकास उससे चैटिंग करने लगा। इस बीच दोनों के मध्य घनिष्ठता बढ़ गई। आरोपी के द्वारा पीड़ित प्रार्थिया को झांसे में लेते हुए वीडियो कॉल के माध्यम से उसका अश्लील वीडियो बना लिया था और पीड़िता को 26 फरवरी 2024 को मिलने बुलाया था। नहीं आने पर पीड़ित प्रार्थिया का अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी भी दिया था। पीड़िता डर कर आरोपी विकास से मिलने रायपुर पहुंची। जहां से पीड़िता को आरोपी अपने साथ बस में बैठाकर झारखंड के अपने घर ले आया। तीन दिनों तक पीड़िता आरोपी विकास के साथ उसके घर में रही। इसी दौरान पीड़िता के पास उसकी दीदी का फोन आया कि उसकी नानी की तबीयत खराब है, जिसके बाद पीड़िता अपने गृह ग्राम आ गई। आरोपी विकास के द्वारा बार बार फोन कर घर बुलाने का प्रयास कर रहा था, नहीं आने पर अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी भी दिया। आरोपी की हरकतों से परेशान होकर पीड़िता ने उसके साथ बातचीत बंद कर दी। इसी बात से नाराज आरोपी विकास ने पीड़ित प्रार्थिया को बदनाम करने के लिए फेक आईडी बना कर अश्लील वीडियो वायरल कर दिया था। विवेचना के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी विकास नोनिया पीड़ित युवती से संपर्क कर उससे मिलने पत्थलगांव क्षेत्र में आया हुआ है, जिस पर पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए हिरासत में लिया गया। पूछताछ पर आरोपी ने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन को भी जब्त किया गया है। मामले में SSP शशि मोहन सिंह ने बताया कि महिलाओं से संबंधित अपराधों को लेकर अत्यंत संवेदनशील है, बागबहार क्षेत्र में युवती की अश्लील वीडियो वायरल करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है। ऐसे अपराधों में संलिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा। Post Views: 64 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG: प्रिंसिपल ने छात्रा के साथ की गंदी हरकत, तंग आकर नाबालिक छात्रा ने उठाया ये खौफनाक कदम CG: ब्रेक फेल होने से स्कूली बस अनियंत्रित होकर नाले में गिरी, मचा हड़कंप