रायपुर में DG-IG कांफ्रेंस शुरू, शाह की मौजूदगी में RAW-IB चीफ की अफसरों के साथ हुई बैठक, सम्मेलन में पहली बार SP रैंक के अफसर हुए शामिल रायपुर। राजधानी रायपुर स्थित IIM कैंपस में DG-IG कॉन्फ्रेंस शुरू हो गयी है। इस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, रॉ चीफ पराग जैन और आईबी चीफ तपन डेका भी शामिल हैं। इससे पहले तीनों ने अफसरों की बैठक ली। इस बार सम्मेलन में पहली बार एसपी रैंक के अधिकारी भी शामिल हुए हैं। रायपुर में आयोजित DGP-IG काफ्रेंस के पहले दिन की बैठक दोपहर 2 बजे शुरू हुई और रात 8 बजे तक लगातार चलेगी। इसमें देश की आंतरिक सुरक्षा, खुफिया तंत्र और भविष्य की रणनीतियों पर उच्चस्तरीय चर्चा की जाएगी। DG-IG काफ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी आज रात रायपुर पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री को नए स्पीकर हाउस एम-1 में ठहराया जाएगा। जबकि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह वित्त मंत्री आवास एम-11 में ठहरे हैं। सुरक्षा व्यवस्था के तहत माना एयरपोर्ट का अराइवल गेट तीन दिनों के लिए आम यात्रियों के लिए बंद कर दिया गया है। यात्री गेट.2 का उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावाए सम्मेलन के दौरान नया रायपुर में भारी वाहनों की एंट्री पर भी प्रतिबंध है। Post Views: 61 Please Share With Your Friends Also Post navigation छत्तीसगढ़ में ED का बड़ा एक्शन, मेडिकल कॉलेजों में ताबड़तोड़ की छापेमारी, कई अहम दस्तावेज और गोपनीय फाइलें जब्त… CG: ब्रेकिंग न्यूज़…राज्य पुलिस सेवा के इन 36 अधिकारियों की हुई पदोन्नति, वेतनमान में भी हुई बढ़ोतरी, देखे लिस्ट