भीषण सड़क दुर्घटना, 4 की मौत 11 घायल, ऐसे हुआ दर्दनाक हादसा
बडगाम: जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में शनिवार देर शाम एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन और डंपर ट्रक के बीच भीषण टक्कर हुई. इस हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई जबकि 11 अन्य घायल हो गए. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस दुर्घटना की जांच कर रही है.
अधिकारियों के अनुसार पल्लर के पास नए निर्माणाधीन राजमार्ग (रिंग रोड) पर बडगाम के वाटरवानी गाँव में रात लगभग 10:30 बजे एक टाटा सूमो वाहन और डंपर ट्रक के बीच टक्कर हो गई. मृतकों की पहचान निसार अहमद राथर (40), बशीर अहमद राथर (36), खातूना (60) और ज़ैनब (10 वर्ष) के रूप में हुई है. सभी बडगाम के महवारा गाँव के निवासी थे.
इस हादसे में ग्यारह लोग घायल हुए, जिनमें से सात को श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि चार को बडगाम के स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. डंपर के कंडक्टर पंजाब निवासी जसवीर सिंह का बडगाम जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. बडगाम के एसएसपी निखिल बोरकर ने स्थानीय मीडियाकर्मियों को पुष्टि की कि दुर्घटना में चार यात्रियों की मौत हो गई है.