जिले में सक्रिय जांच अभियान, अवैध गतिविधियों पर शिकंजा पप्पू जायसवाल सूरजपुर -, 23 नवंबर 2024कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के निर्देश पर जिले में धान के अवैध भंडारण, रिसाइक्लिंग, और कोचियों-बिचौलियों द्वारा अवैध विक्रय को रोकने के लिए जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है। इस सक्रिय जांच अभियान के तहत आज एसडीएम प्रतापपुर के नेतृत्व में ग्राम मझगवा, तहसील प्रतापपुर में एक बड़ी कार्रवाई की गई। कार्यवाही का विवरण:ग्राम मझगवा में राजकुमार यादव (पिता रामचंद्र यादव) के दुकान में बने गोदाम से 130 बोरी (लगभग 52 क्विंटल) पुराना धान जब्त किया गया। यह धान खरीदी सोसाइटी में अवैध बिक्री के लिए भंडारित किया गया था। प्रशासन ने धान जब्त कर उसे सरपंच श्रीमती मोहरमनिया के सुपुर्द कर दिया। इस कार्रवाई में नायब तहसीलदार, फूड इंस्पेक्टर, हल्का पटवारी, अन्य पटवारीगण और सरपंच भी शामिल रहे। परिवहन पर कार्रवाई:इसी क्रम में आज बाजार गली, सूरजपुर से अवैध धान परिवहन पर भी कार्रवाई की गई। पिकअप वाहन (क्रमांक CG 16 CN 3184) से लगभग 50 बोरा (25 क्विंटल) धान का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा गया। व्यापारी संदीप साहू (निवासी कुड़ेली, जिला कोरिया) के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषि उपज मंडी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर धान को पुलिस थाना सूरजपुर की अभिरक्षा में दिया गया। जिला प्रशासन का यह सक्रिय अभियान अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। Post Views: 244 Please Share With Your Friends Also Post navigation उदयपुर में प्रशासन का बुलडोजर: दो गांवों में तीन अवैध कब्जे हटाए गए सीएम के आदेश पर यूपी की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में सख्त कार्रवाई लखनपुर स्वामी आत्मानंद विद्यालय में पेवर ब्लॉक निर्माण का भूमि पूजन