CG: सोनाखान में शुरू हुई पहली गोल्ड माइंस की खुदाई, इतने किलो सोने की संभावना

CG: सोनाखान में शुरू हुई पहली गोल्ड माइंस की खुदाई, इतने किलो सोने की संभावना

बलौदाबाजार :- छत्तीसगढ़ अब ‘सोने की धरती’ के रूप में अपनी नई पहचान बनाने जा रहा है। बलौदाबाजार जिले के सोनाखान क्षेत्र में राज्य की पहली गोल्ड माइंस की खुदाई आधिकारिक रूप से शुरू हो चुकी है। भूवैज्ञानिक सर्वेक्षणों के अनुसार, यहां से लगभग 500 किलो सोना निकलने की संभावना जताई गई है, जिससे प्रदेश की आर्थिक स्थिति को एक नई मजबूती मिलेगी।

वेदांता ग्रुप संभाल रहा संचालन

इस परियोजना की नीलामी में वेदांता ग्रुप ने सबसे ऊंची बोली लगाकर अधिकार प्राप्त किया था। राज्य सरकार से अनुमति और पर्यावरणीय मंजूरी मिलने के बाद अब खनन कार्य पूरी गति से जारी है। प्रारंभिक जांच में यहां उच्च गुणवत्ता वाला स्वर्ण भंडार मिलने की पुष्टि हो चुकी है। आधुनिक मशीनरी और तकनीक की मदद से खुदाई कार्य को सटीकता के साथ अंजाम दिया जा रहा है।

रोजगार और विकास का नया केंद्र बनेगा सोनाखान

गोल्ड माइंस परियोजना के तहत सैकड़ों स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। मजदूरों, तकनीकी विशेषज्ञों और इंजीनियरों को काम मिलेगा, जिससे क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियां तेज होंगी। साथ ही, आसपास के गांवों में सड़क, बिजली और संचार जैसी मूलभूत सुविधाओं का भी विस्तार किया जाएगा।

इतिहास से आधुनिकता तक का सफर

सोनाखान क्षेत्र का उल्लेख ब्रिटिश शासनकाल से होता आया है, जब यहां सोने की खान होने की चर्चा थी, लेकिन संसाधनों की कमी के कारण खनन संभव नहीं हो सका। अब आधुनिक तकनीक और राज्य सरकार के सहयोग से वह सपना साकार हो रहा है।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!