उदयपुर। उदयपुर तहसील क्षेत्र के दो गांवों में प्रशासन ने अवैध कब्जों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन मकानों पर बुलडोजर चलाया। इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है।

तहसील कार्यालय उदयपुर के अंतर्गत मोहनपुर गांव में अमरनाथ और सतन राम नामक व्यक्तियों ने लंबे समय से शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर घर बना रखा था। ग्राम पंचायत ने कई बार उन्हें कब्जा हटाने के लिए कहा, लेकिन उनके ना मानने पर मामला न्यायालय तक पहुंचा। अगस्त में न्यायालय ने दोनों को नोटिस जारी कर भूमि खाली करने का निर्देश दिया था। इसके बावजूद आदेश की अनदेखी की गई।

शुक्रवार को राजस्व अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व विभाग की संयुक्त टीम और पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी मशीन लगाकर दोनों मकानों को गिरा दिया गया। गौरतलब है कि अमरनाथ और सतन राम के परिवार के सदस्य पहले से ही गांव में पट्टे की वैध जमीन पर निवास कर रहे हैं।

इसी प्रकार, 20 नवंबर को ग्राम पंचायत सलका के रजबांध में पंचायत द्वारा प्रस्तावित आंगनवाड़ी भवन की भूमि पर एक महिला ने रातों-रात मकान बनाकर कब्जा कर लिया था। ग्रामीणों ने इस अतिक्रमण को हटाने के लिए न्यायालय का रुख किया, जिसके बाद महिला को नोटिस जारी किया गया। आदेश की अवहेलना करने पर प्रशासन ने पुलिस के सहयोग से बुलडोजर चलाकर कब्जा हटा दिया।

तहसीलदार का बयान
तहसीलदार कमलेश कुमार मिरी ने बताया कि दोनों गांवों में शासकीय भूमि पर कब्जा करने वाले व्यक्तियों को पहले नोटिस दिया गया था। नोटिस की अनदेखी करने पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की। उन्होंने चेतावनी दी कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ ऐसी ही सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

प्रशासन की इस कार्यवाही से क्षेत्र में अतिक्रमणकारियों में दहशत का माहौल है।

Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!