मुस्कान सिंह और वीरेंद्र सिंह को मिली जिम्मेदारी, समिति के अन्य पदाधिकारी भी चुने गए

भारतीय जनता पार्टी मंडल बिहारपुर के शक्ति केंद्र उमझर के पोलिंग बूथ उमझर और रामगढ़ में सर्वसम्मति से अध्यक्षों का चयन किया गया। चुनाव अधिकारी सुरेंद्र कुमार गुप्ता और सह प्रभारी अमर सिंह के नेतृत्व में हुई बैठक में मुस्कान सिंह को उमझर बूथ का अध्यक्ष और वीरेंद्र सिंह को रामगढ़ बूथ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

अन्य पदाधिकारियों की नियुक्ति

मंत्री: धर्मेंद्र सिंह, राजकुमार जायसवाल

लाभार्थी प्रमुख: सुशीला सिंह

मन की बात प्रमुख: कुंवर शांति सिंह

व्हाट्सएप ग्रुप प्रमुख: बाल सिंह रामदयाल

बीएलए 2: कन्हैयालाल, रीना सिंह

सदस्य: लछन यादव, प्रमोद देवांगन, सियाशरण यादव, जानसाय राजवाड़े, रामकवलेश अगरिया, अवधेश सिंह, राजेंद्र सिंह

पन्ना प्रमुख: अमर सिंह, हनुमान सिंह, पहलवान सिंह, जनार्दन सिंह, नरपती सिंह, सुखदेव सिंह, अंबिका सिंह, शंकर सिंह, सागर सिंह, राय सिंह, राघव प्रसाद साकेत, चंद्रदेव सिंह, मनरूप सिंह

सदस्यता: किशुन प्रसाद जायसवाल, रामधनी सिंह, बृजलाल यादव, रामनारायण सिंह, जागमती सिंह, धनकुंवर यादव, विजेंद्र सिंह, हरिभगत सिंह, साधुशरण सिंह, प्रमोद सिंह, रामबरन सिंह, रामप्रताप देवांगन, रामलल्लू देवांगन, श्रीनाथ पंडो, विश्वनाथ पंडो, पपीता लाल राजवाड़े, शिवशंकर चेरवा, नारायण सिंह, लरंगलाल, भवन सिंह

बैठक में उपस्थित प्रमुख नेता
चुनाव प्रक्रिया में मंडल महामंत्री किसान मोर्चा शिवधन गुप्ता, अजजा मोर्चा महामंत्री मनराखन सिंह समेत अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। बैठक में सर्वसम्मति से सभी नियुक्तियां की गईं।

भाजपा के इस आयोजन से बूथ स्तर के संगठन को मजबूती मिलने की उम्मीद है।

Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!