स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार का दिया आश्वासन कुन्नी और लोसगा के किसानों से चर्चा, एंबुलेंस सेवा जल्द उपलब्ध कराने का वादा दिनेश बारी / लखनपुर लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज ने कुन्नी और लोसगा धान खरीदी केंद्रों का शुभारंभ करते हुए किसानों के साथ संवाद किया और उनकी समस्याओं पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने धान समिति प्रबंधकों को निर्देश दिया कि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। किसी समस्या की स्थिति में तुरंत उचित कार्रवाई का भरोसा भी दिलाया। किसानों से मुलाकात और समस्याओं पर चर्चाविधायक प्रबोध मिंज ने किसानों को सलाह दी कि अगर धान खरीदी प्रक्रिया में कोई दिक्कत आती है, तो वे सीधे उनसे संपर्क करें। उन्होंने धान खरीदी केंद्र पर सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए समिति प्रबंधकों को सख्त निर्देश दिए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षणधान खरीदी केंद्रों के शुभारंभ के बाद विधायक ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुन्नी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों ने एंबुलेंस की मांग रखी, ताकि गंभीर मरीजों को समय पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर और मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर किया जा सके। विधायक ने इस मांग को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द एंबुलेंस उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। विशिष्ट जनों की उपस्थितिइस अवसर पर मंडल अध्यक्ष चंद्रिका यादव, विधायक प्रतिनिधि राकेश साहू, महामंत्री विक्रम सिंह, रवि महंत, प्रवीण यादव, कुंदूराम, और भैया लाल साहू भी मौजूद थे। उन्होंने धान खरीदी केंद्रों और स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण में सहयोग किया। विधायक के इस दौरे से किसानों और ग्रामीणों में उम्मीद जगी है कि उनकी समस्याओं का समाधान जल्द होगा और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार आएगा। Post Views: 218 Please Share With Your Friends Also Post navigation हाथी प्रभावित ग्रामीण 1 वर्ष से वन विभाग के चक्कर लगाने को मजबूर मुआवजे का इंतजार, मिला सिर्फ आश्वासन भाजपा मंडल बिहारपुर के उमझर और रामगढ़ में अध्यक्ष नियुक्त