CG: पानी को लेकर हुए विवाद ने लिया हिंसक रूप, बाप बेटे पर हुआ जानलेवा हमला

CG: पानी को लेकर हुए विवाद ने लिया हिंसक रूप, बाप बेटे पर हुआ जानलेवा हमला

रायगढ़:- जिले के बड़े जामपाली गांव में सुबह खेत के बोर से निकल रहे पानी को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। खेत में पानी के बहाव को रोकने पहुंचे एक किसान के साथ गांव के ही तीन लोगों ने गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडे से हमला कर दिया। इस घटना में किसान और उसका पुत्र दोनों घायल हो गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर तीन आरोपियों के खिलाफ मारपीट और धमकी की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया है। मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम बड़े जामपाली निवासी किसान (प्रार्थी का नाम उल्लेखित नहीं) रोजाना की तरह सुबह अपने खेत पर गया था।

सुबह करीब 8:30 बजे, उसने देखा कि गांव के निकासी का पानी उसके खेत में जा रहा है और खेत में पहले से ही बोरिंग का पानी भरने लगा था। फसल पककर तैयार थी, जिससे खेत में अधिक पानी आने पर नुकसान की आशंका थी। इस पर किसान बोर के पास गया और गांव के मनोहर पटेल से कहा कि उनके घर से बोर का पानी बहुत ज्यादा निकल रहा है, जिससे उसकी फसल बर्बाद हो रही है।उसने उनसे निवेदन किया कि वे बोर का पानी कुछ देर के लिए बंद करें ताकि खेत में पानी का बहाव रुक सके। इस पर मनोहर पटेल, उनके बेटे अश्वनी पटेल और गणपति पटेल आपस में एक राय होकर किसान से विवाद करने लगे।

रिपोर्ट के मुताबिक, तीनों ने कहा कि “हम पानी बंद नहीं करेंगे, गांव का पानी बह रहा है, उसे जाकर बंद करो।” जब किसान ने पुनः आग्रह किया कि “आपके घर का बोर का पानी बहुत अधिक निकल रहा है, फसल कटने लायक हो चुकी है, कृपया कम निकालिए,” तो आरोपी भड़क गए। आरोप है कि तीनों ने मिलकर किसान को मां-बहन की गालियां दीं, और जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ-मुक्कों और डंडे से मारपीट की। अचानक हुए इस हमले में किसान को बाएं हाथ और बाएं पैर में चोटें आईं। जब उसकी चीख सुनकर उसका बेटा प्रकाश नायक मौके पर आया और बीच-बचाव करने लगा, तो आरोपियों ने उसे भी गाली-गलौज करते हुए हाथ-मुक्का से पीटा, जिससे प्रकाश नायक के दाहिने कंधे और पीठ में चोट लगी।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!