देह व्यापार करते पकड़ में आई बांग्लादेशी महिला, बनवा लिया था फर्जी आधार कार्ड

देह व्यापार करते पकड़ में आई बांग्लादेशी महिला, बनवा लिया था फर्जी आधार कार्ड

ग्वालियर:- मध्य प्रदेश में ग्वालियर के सिटी सेंटर इलाके में जो बांग्लादेशी महिला पकड़ी गई है। वह गुरुग्राम में रहने वाले बांग्लादेशी एजेंट अनीस शेख के जरिये अवैध तरीके से भारत आई थी। उसे यहां नौकरी के बहाने बुलाया था, लेकिन दिल्ली लाने के बाद देह व्यापार के दलदल में धकेल दिया। फिर ग्वालियर में राजेंद्र उर्फ छोटू धाकड़ के पास भेज दिया। यहां वह गोविंदपुरी में करीब एक साल से रह रही है।

अभी महिला के मोबाइल में जो नंबर मिले हैं, पुलिस उनकी तलाश कर रही है। महिला का कहना है- उसके जैसी कई महिलाओं को अनीस शेख बांग्लादेश से भारत लाया है, फिर देह व्यापार में धकेल दिया। पुलिस को महिला से आधार कार्ड मिला है, जो फर्जी है। ग्वालियर में ही रहने वाले सुमित परिहार की मदद से रविंद्र धाकड़ और महिला ने बनवाया था। अब पुलिस पड़ताल कर रही है कि आखिर यह आधार कार्ड कहां बना?

कॉल सेंटर में नौकरी का झांसा दिया, यहां लाकर करवाने लगा देह व्यापार

बांग्लादेशी महिला का कहना है- वह बहुत गरीब है। वहां बदहाल जीवन जी रही थी। पति मारपीट करता था। पति की प्रताड़ना से तंग आकर वह नौकरी की तलाश कर रही थी, लेकिन नौकरी नहीं मिल रही थी। फिर वहां के एक युवक ने कोलकाता के एजेंट से मिलवाया, जिसने अनीस से संपर्क कराया। अनीस ने यहां कॉल सेंटर में नौकरी दिलाने का झांसा दिया था। नौकरी के बहाने ले आया और देह व्यापार कराने लगा।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!