सल्फास की गैस से दो मासूमों की मौत के बाद अलर्ट, दुकानों पर गोली मिलने पर होगा एक्शन

सल्फास की गैस से दो मासूमों की मौत के बाद अलर्ट, दुकानों पर गोली मिलने पर होगा एक्शन

भिंड:- सल्फास की जहरीली गैस से दो मासूमों की मौत के बाद जिला प्रशासन सख्त हो गया है। अब जिलेभर की सभी कीटनाशक दवा दुकानों पर सघन जांच अभियान चलाया जाएगा। कृषि विभाग ने ऐसे दुकानदारों पर शिकंजा कसने के लिए 15 सदस्यीय निरीक्षण टीम गठित कर दी है। यह टीम कीटनाशक दुकानों का निरीक्षण कर यह जांचेगी कि कहीं प्रतिबंधित सल्फास की गोलियां तो नहीं बेची जा रही हैं। दरअसल, ग्वालियर के प्रीतम विहार कालोनी में सल्फास की गैस से दो बच्चों की दर्दनाक मौत के बाद प्रशासन हरकत में आया है। इस घटना के बाद से जिलेभर में सल्फास बेचने वालों पर नकेल कसने की तैयारी की जा रही है।

इस तरह हुई दर्दनाक घटना

ग्वालियर प्रीतम विहार कालोनी निवासी कृष्ण यादव के मकान में किराए से रहने वाले सतेंद्र शर्मा के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। मकान मालिक ने अपने 250 क्विंटल गेहूं को घुन से बचाने के लिए करीब 50 सल्फास की गोलियां रख दी थीं। नमी के संपर्क में आते ही गोलियों से जहरीली फास्फीन गैस का रिसाव होने लगा। इसी गैस से पूरा घर भर गया, जिससे किरायेदार परिवार के चार सदस्य बेहोश हो गए।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!