तवा से रोटी पलटती रहनी चाहिए, नहीं तो जल जाएगी, लालू यादव ने क्यों कही ये बात, यहां जाने पूरी राजनीती
नई दिल्ली:- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान आज है. सबकी नजर इस विधानसभा चुनाव पर टिकी है. बिहार चुनाव लेकर को राजनीतिक दल और नेता उत्साहित हैं. चुनाव जीतने के बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं. इस बीच एक पार्टी द्वारा दूसरी पार्टी पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने का दौड़ जारी है. इसी क्रम में नेताओं की बयानबाजी चरम पर है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े नेताओं ने लोगों से मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का अनुरोध किया है.
बता दें, बिहार में पहले चरण में 18 जिलों की कुल 121 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इस फेज में तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, मैथिली ठाकुर, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और सिवान से ओसामा शहाब समेत कई दिग्गज अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इस चरण में तीन करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
20 साल बहुत हुआ नए बिहार के लिए तेजस्वी को चुनें: लालू यादव
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि 20 साल बहुत हुआ. अब युवा सरकार और नए बिहार के लिए तेजस्वी को चुने. वहीं, उन्होंने तंज कसते हुए यह भी कहा कि तवा से रोटी पलटती रहनी चाहिए, नहीं तो जल जाएगी.