CG news: ‘निपटो निपटाओ के चक्कर में हारी कांग्रेस’, पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह ने किया TS सिंहदेव पर बड़ा कटाक्ष, पूर्व डिप्टी सीएम ने दिया करारा जवाब

CG news: ‘निपटो निपटाओ के चक्कर में हारी कांग्रेस’, पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह ने किया TS सिंहदेव पर बड़ा कटाक्ष, पूर्व डिप्टी सीएम ने दिया करारा जवाब

अंबिकापुर। अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस से निष्कासित आदिवासी नेता और पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह ने फिर एक बार कांग्रेस और उनके बड़े नेताओं के साथ TS सिंहदेव पर बड़ा कटाक्ष किया है। बृहस्पत सिंह ने कहा कि कांग्रेस भाजपा से कभी नहीं हारती बल्कि निपटो निपटाओ के चक्कर में कांग्रेस को हार मिली है।

हर शीर्ष नेता मुख्यमंत्री बनना चाहता है जबकि कुर्सी एक

बृहस्पत सिंह ने कहा कि कांग्रेस का हर शीर्ष नेता मुख्यमंत्री बनना चाहता है जबकि कुर्सी एक ही है। उन्होंने टीएस सिंहदेव पर हमला बोलते हुए कहा कि सिंहदेव अच्छे नेता हैं, मगर उनकी सोच सरगुज़ा संभाग से ऊपर ही नहीं उठ पाई। इस मामले को लेकर टीएस सिंह ने भी बयान दिया सिंहदेव का कहना है कि बृहस्पत सिंह बिल्कुल ठीक कह रहे हैं, उन्होंने अनुभव किया होगा, वे विधायक थे, पिछली सरकार में भी विधायक थे।

बृहस्पत सिंह की कांग्रेस में वापसी कब?
टीएस सिंहदेव ने कटाक्ष करते हुए कहा कि कम से कम उन्होंने मुझे “बहुत अच्छा नेता” तो कहा। TS बाबा ने बताया बृहस्पत सिंह की कांग्रेस में वापसी कब हो सकती है। सिंहदेव ने कहा कि, बृहस्पत सिंह ने मुझ पर आरोप लगाया था कि मैं उनकी हत्या कराना चाहता हूं, इसके बाद बात आई कि उन्होंने विधानसभा में इसे लेकर माफी मांगी लेकिन बाद में बृहस्पति सिंह ने कहा कि उन्होंने माफी नहीं मांगी है।

सिंहदेव ने कहा यह अलग बात है लेकिन सचिन बाबा का निधन जिन परिस्थितियों में हुआ है, इस मामले में सचिन बाबा के परिवार वाले उन्हें कांग्रेस में वापसी के लिए स्वीकार कर लेंगे तो मुझे कोई आपत्ति नहीं होगी।

बृहस्पत सिंह ने टीएस सिंह देव पर गंभीर आरोप लगाए
हम आपको बता दें कि पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह ने टीएस सिंह देव पर गंभीर आरोप लगाए थे। जिससे टीएस सिंहदेव ने भरे मंच से अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी थी और इसके बाद वृहस्पत सिंह का टिकट काटते हुए उन्हें पार्टी से भी निष्कासित कर दिया गया था।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!