सूरजपुर में मृत घोषित युवक तीन दिन बाद लौटा घर, परिवार और गांव वाले हैरान
सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के चंदरपुर गांव में एक ऐसी चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को हैरान कर दिया है। गांव के कुएं में एक युवक का शव मिलने के बाद परिवार और ग्रामीणों ने उसे मृत समझकर अंतिम संस्कार कर दिया। लेकिन तीन दिन बाद जब वही युवक जिंदा वापस लौटा, तो गांव में अफरा-तफरी मच गई।
कुएं में मिली लाश, परिवार ने किया अंतिम संस्कार
जानकारी के अनुसार, चंदरपुर गांव के एक कुएं में एक युवक का शव मिलने की सूचना पर परिजन पहुंचे। कपड़ों और बनावट से शव की पहचान अपने बेटे के रूप में की और परिजनों ने स्थानीय रीति-रिवाजों के अनुसार विधि-विधान से उसका अंतिम संस्कार कर दिया। पूरे गांव में मातम का माहौल था।
तीन दिन बाद जिंदा लौटा युवक
घटना का असली मोड़ तब आया जब अंतिम संस्कार के तीन दिन बाद वही युवक अचानक अपने घर वापस लौट आया। उसे देखकर परिवार और ग्रामीणों के होश उड़ गए। सभी लोग उसे देखकर अवाक रह गए कि जिसे उन्होंने दफनाया था, वह आखिर कैसे जीवित लौट आया।
पुलिस ने शुरू की जांच
मामले की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने कुएं का निरीक्षण किया है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कुएं में मिला शव आखिर किसका था। फिलहाल यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक कुएं में कैसे गिरा था और पहचान में यह गड़बड़ी कैसे हुई।