छठ पर भाजपा का बड़ा एक्शन, विधायक सहित 4 दिग्गज नेताओं को पार्टी से निकाला

पटना। विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश की सियासत में घमासान मचा हुआ है। जहां एक ओर एनडीए सत्ता में बने रहने के लिए पूरजोर ताकत झोंक रही है तो दूसरी ओर विपक्षी गठबंधन भी सत्ता पाने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा रही है। लेकिन दूसरी ओर टिकट वितरण के बाद विपक्ष ही नहीं सत्ता पक्ष के नेताओं के बागी तेवर सामने आ रहे हैं। टिकट कटने से नाराज बागी नेताओं ने निर्दलीय ही चुनावी मैदान में उतरने का फैसला कर लिया है। वहीं, पार्टी ने भी बागी नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाना शुरू कर दिया है। इस कड़ी में आज भाजपा ने एक विधायक सहित 4 नेताओं को ​6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार बहादुरगंज से विधानसभा चुनाव लड़ने वाले वरुण सिंह, गोपालगंज से चुनाव लड़ रहे अनूप कुमार श्रीवास्तव, कहलगांव से चुनाव लड़ने वाले विधायक पवन यादव और बड़हरा से चुनाव लड़ने वाले सूर्य भान सिंह को भाजपा ने 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। बताया गया कि इन सभी नेताओं ने एनडीए गठबंधन के खिलाफ जाकर चुनाव लड़ने का फैसला लिया था, जिसके चलते ये कार्रवाई की गई है। पार्टी के नियमों के मुताबिक, पार्टी या गठबंधन के खिलाफ चुनाव लड़ना अनुशासनहीनता माना जाता है, जिसके परिणामस्वरूप यह बड़ा एक्शन लिया गया है।

दूसरी ओर एक दिन पहले ही जेडीयू ने भी करीब 1 दर्जन नेताओं को पार्टी से बाहर निकाल दिया था। इनमें पूर्व मंत्री शैलेश कुमार, पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद, बड़हरिया से पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह, बरहरा भोजपुर से पूर्व विधान परिषद रणविजय सिंह और बरबीघा से पूर्व विधायक सुदर्शन कुमार शामिल हैं। इसके अलावा बेगूसराय के अमर कुमार सिंह, वैशाली से डॉक्टर आसमा परवीन, औरंगाबाद के नबीनगर से लव कुमार, कदवा कटिहार से आशा सुमन, मोतिहारी पूर्वी चंपारण से दिव्यांशु भारद्वाज और जीरादेई सिवान से विवेक शुक्ला शामिल हैं।

Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!