बहू पर बुरी नजर रखता था ससुर, बेटे को पता चला तो हो गया कांड..
रायपुर। राजधानी रायपुर के उरला थाना क्षेत्र के मजदूर नगर से एक ऐसा हृदय विदारक मामला सामने आया है, जिसने रिश्तों की पवित्रता को शर्मसार कर दिया। एक बेटे ने अपने ही पिता की चाकू से हत्या कर दी। पहले यह घटना शराब के नशे में हुए घरेलू विवाद का मामला प्रतीत हो रही थी, लेकिन जांच में जो बात सामने आई, उसने इलाके में सनसनी फैला दी।
शराब के नशे में रिश्तों की लाश
घटना बीती रात की है, जब परिवार के अन्य सदस्य सो रहे थे। तभी आरोपी बेटा नशे की हालत में घर लौटा और किसी बात को लेकर पिता से बहस करने लगा। बताया जा रहा है कि पिता ने बेटे को शराब पीने से मना किया था, जिससे नाराज़ होकर बेटे ने आपा खो दिया और लाठी-डंडे से पिता पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
हमले में बुजुर्ग पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। जब तक घरवाले कुछ समझ पाते, तब तक आरोपी मौके से भागने की कोशिश कर चुका था। पिता को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
ससुर की बहू पर गंदी नीयत
पुलिस सूत्रों और स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतक पिता का व्यवहार बहू के प्रति लंबे समय से आपत्तिजनक था। कई बार उसने ऐसे इशारे और हरकतें की थीं जो पारिवारिक मर्यादाओं के खिलाफ थीं। बेटे ने अपने पिता को कई बार समझाने और रोकने की कोशिश की थी, लेकिन उसकी गंदी सोच पर कोई असर नहीं हुआ।
आरोपी गिरफ्तार
हमले में पिता की मौके पर ही मौत हो गई। घर में कोहराम मच गया। पड़ोसियों ने शोर सुनकर पुलिस को सूचना दी। उरला थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया और हत्या में प्रयुक्त चाकू भी जब्त किया गया है। पुलिस पूछताछ में बेटे ने साफ तौर पर अपना जुर्म कबूल किया और कहा, “मैंने एक राक्षस को खत्म किया है, जिसने हमारे घर की इज्जत और रिश्ते दोनों को अपवित्र किया था।” उसने बताया कि पिता की हरकतों से तंग आकर उसने यह कदम उठाया।