जशपुर में भीषण सड़क हादसा: कपड़ा कारोबारी के बेटे की दर्दनाक मौत, तीन गंभीर घायल… जशपुर। जिले के बालाछापर मार्ग पर देर रात एक भीषण सड़क हादसे में शहर के प्रसिद्ध कपड़ा कारोबारी कनक चिंडालिया के छोटे बेटे चेतन जैन की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में उनके तीन दोस्त प्रांजल दास, प्रिंशु ठाकुर और हिमांशु डनसेना गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, चेतन जैन अपनी टाटा हैरियर कार (जेएच 01 एफएल 1818) से बालाछापर मार्ग पर जा रहे थे। अचानक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और चेतन की मौके पर ही मौत हो गई।हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीण और राहगीरों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकाला और जिला अस्पताल जशपुर पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने चेतन को मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना के बाद अस्पताल में लापरवाही भी सामने आई। बताया गया कि एंबुलेंस में डीजल न होने के कारण घायलों को घंटों इंतजार करना पड़ा, जिससे परिजनों और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शहर में इस दर्दनाक हादसे की खबर फैलते ही शोक की लहर छा गई। Post Views: 84 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG News: पूर्व उपसरपंच को मिली जान से मारने की धमकी, नक्सल उत्पात से हडकंप… बेटी को स्कूटी दिलाने 40 हजार रुपए के सिक्के लेकर पहुंचा किसान, 3 घंटे तक चली सिक्कों की गिनती