आरोपी वाहन चालकों को किया गिरफ्तार अंबिकापुर – बुधवार को सरगुजा पुलिस ने लापरवाही पूर्वक खतरनाक ढंग से लोकमार्ग बाधित करने के मामले में सख्त कार्रवाई की है। मणीपुर पुलिस टीम ने आरोपी वाहन चालकों को गिरफ्तार किया और अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की। घटना में प्रयुक्त 03 ट्रक जप्त किए गए। सरगुजा पुलिस भविष्य में भी ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करेगी।मणीपुर पुलिस ने लोकमार्ग पर खड़े भारी वाहनों पर 03 प्रकरण दर्ज किए। आरोपी वाहन चालकों ने लापरवाही से खतरनाक ढंग से लोकमार्ग बाधित किया था, जिससे यातायात और आमजनों के जीवन में संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई थी।पहले मामले में, आरोपी मनीष कुमार ने रिंग रोड पर ट्रक खड़ा किया था, जिस पर अपराध क्रमांक 284/24 धारा 285 बी.एन.एस. का अपराध दर्ज किया गया। दूसरे मामले में, आरोपी अक्षय कुमार सिंह ने आदित्य होटल के पास रिंग रोड पर ट्रक खड़ा किया था, जिस पर अपराध क्रमांक 285/24 धारा 285 बी.एन.एस. का अपराध दर्ज किया गया। तीसरे मामले में, आरोपी जुबैर अंसारी ने आदित्य होटल के पास रिंग रोड पर ट्रक खड़ा किया था, जिस पर अपराध क्रमांक 286/24 धारा 285 बी.एन.एस. का अपराध दर्ज किया गया।तीनों मामलों में पुलिस टीम ने लोकमार्ग पर खड़े भारी वाहनों को जप्त किया और आरोपियों को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया। आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की गई। सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी मणीपुर निरीक्षक दुर्गेश्वरी चौबे, उप निरीक्षक प्रेम सागर खुटिया, आरक्षक अविनाश गुप्ता, घनश्याम राजवाड़े, प्रताप सिंह सैनिक मिथलेश दुबे शामिल रहे। Post Views: 247 Please Share With Your Friends Also Post navigation राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता का आज होगा समापन छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा (CG SET) 2024 के प्रश्न पत्र के मॉडल आंसर व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर ने किए जारी