शिक्षक दंपति की हत्या मामले में बड़ा खुलासा, पैसे के लिए टोका, तो पड़ोसी ने ले ली जान…

शिक्षक दंपति की हत्या मामले में बड़ा खुलासा, पैसे के लिए टोका, तो पड़ोसी ने ले ली जान…

खैरागढ़। जिले के ग्राम रोड अतरिया में पति-पत्नी की बेरहमी से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी भगवती मरकाम को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। शुरुआती जांच में पता चला कि हत्या 10,000 रुपये की उधारी और अपमानजनक टिप्पणियों के कारण की गई। घटना 10 अक्टूबर की सुबह करीब 6:30 बजे हुई। ग्राम रोड अतरिया के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि गांव के बाबूलाल सोरी (पेशे से शिक्षक) और उनकी पत्नी सुन्ती बाई की घर में हत्या कर दी गई है। सूचना मिलते ही थाना गंडई पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस निरीक्षण में पाया गया कि घर का दरवाजा अंदर से बंद था और कुत्ता जोर-जोर से भौंक रहा था। पड़ोसी दिनेश जंघेल ने बताया कि घर की बिजली और सीसीटीवी कैमरे की लाइट बंद थी। शक होने पर झांका तो अंदर गांव का ही भगवती मरकाम दिखाई दिया, जो देखकर भागने लगा। ग्रामीणों ने आरोपी का पीछा कर उसे पकड़ लिया। घर के अंदर प्रवेश करने पर आंगन में सुन्ती बाई और बरामदे में बाबूलाल सोरी की खून से लथपथ लाशें पड़ी थीं। दोनों के सिर पर गंभीर चोटें दिखाई दे रही थीं।

आरोपी ने अपराध कबूल किया
पुलिस पूछताछ में भगवती मरकाम ने अपना जुर्म स्वीकार किया। उसने बताया कि उसने बाबूलाल सोरी से 10,000 रुपये उधार लिए थे, जिसे वह चुका नहीं पा रहा था। इस बात को लेकर बाबूलाल बार-बार उसे टोका और अपमानित किया। इसी नाराजगी और रंजिश के चलते उसने हत्या की साजिश रची। आरोपी ने घटना वाले दिन सुबह करीब 4 बजे घर में दाखिल होकर बिजली की लाइन काटी और छत पर रखे लकड़ी के पट्टे से पहले सुन्ती बाई और फिर बाबूलाल सोरी की हत्या कर दी।

पुलिस कार्रवाई और कानूनी प्रक्रिया
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 356/2025, धारा 103 (1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।एसपी गंडई ने बताया कि पुलिस ने घटना के शुरुआती घंटे में ही आरोपी को पकड़कर पूछताछ की, जिससे मामला जल्दी सुलझाया जा सका। उन्होंने कहा कि यह घटना व्यक्तिगत उधारी विवाद और आपसी रंजिश के कारण हुई गंभीर वारदात का उदाहरण है।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!