CG ब्रेकिंग: बीजापुर आईईडी ब्लास्ट में कोबरा का जवान हुआ जख्मी, उपचार के लिए रायपुर रेफर बीजापुर। बीजापुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, नक्सलियों द्वारा प्लांट किए प्रेशर IED ब्लास्ट की चपेट में आने से कोबरा 206 बटालियन का एक जवान घायल हो गया। जिसे तत्काल प्राथमिक उपचार दिया गया और बेहतर इलाज के लिए उसे हेलिकॉप्टर के जरिए रायपुर के हायर मेडिकल सेंटर रेफर किया गया है. बीजापुर एसपी डॉ. जितेंद्र यादव ने पुष्टि की है, उन्होंने बताया कि, घटना उसूर थाना क्षेत्र में उस समय हुई, जब पुजारी कांकेर FOB की टीम एरिया डोमिनेशन ऑपरेशन पर निकली थी। Post Views: 63 Please Share With Your Friends Also Post navigation रायपुर में दुकान बंद होने पर गार्ड को लोहे की रॉड से बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या, आरोपी फरार… छत्तीसगढ़ की बाघिन ‘बिजली’ की वनतारा में मौत, गुजरात में इलाज के दौरान तोड़ा दम..