दिनेश बारी, 

लटोरी स्कूल में केबिनेट मंत्री राजेश अग्रवाल ने किया सायकल वितरण एवं मेधावी छात्राओं का सम्मान.. 

लखनपुर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, लटोरी में आज एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक  राजेश अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत कर एवं मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर की गई।

इस अवसर पर मंत्री अग्रवाल ने कक्षा नवमी की छात्राओं को निःशुल्क सायकल वितरित की, जिससे छात्राओं को स्कूल आने-जाने में सहूलियत होगी और उनकी शिक्षा को प्रोत्साहन मिलेगा। इसके साथ ही कक्षा 10वीं की दो मेधावी छात्राएं — भूमिका एवं भानुप्रिया, जिन्होंने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, उन्हें प्रत्येक को ₹5,000 की प्रोत्साहन राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में शिक्षा, उद्योग, स्वरोजगार और ग्रामीण विकास पर प्रकाश डाला। उन्होंने युवाओं को आत्मनिर्भर बनने एवं शिक्षा को प्राथमिकता देने का संदेश दिया। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि क्षेत्र में शिक्षा एवं आधारभूत सुविधाओं के विकास हेतु शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन निरंतर जारी रहेगा।


इस अवसर पर पूर्व सांसद कमल भान, पार्षद दिनेेश साहू, राकेश अग्रवाल, रवि अग्रवाल, कामेश्वर रजवाड़े, कामेंद्र राजवाड़े सहित जनपद सदस्य, ग्राम पंचायत के सरपंच तथा अन्य जनप्रतिनिधि भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। सभी ने विद्यालय की उपलब्धियों की सराहना की और भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्राचार्य बि.एन. प्रसाद, शिक्षकगण मनोज दास, राकेश पांडेय, संजय, उदय, शिक्षिका दीपिका मैडम तथा समस्त स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!