लईका घर महोत्सव का आयोजन, एक वर्ष की सफलता पर बच्चों और परिजनों ने की सहभागिता

क्रांति कुमार रावत / उदयपुर/ सरगुजा

बाल दिवस पर रामगढ़ में भव्य कार्यक्रम, सैकड़ों लाभान्वित परिवारों के बच्चों ने लिया हिस्सा

उदयपुर, सरगुजा – सरगुजा जिले के उदयपुर विकासखंड में संचालित लईका घर (Creche Centre) ने एक वर्ष की सफलता का जश्न मनाने के लिए भव्य महोत्सव का आयोजन किया। चौपाल (चौपाल ग्रामीण विकास प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान) और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में 50 लईका घर चलाए जा रहे हैं, और आने वाले समय में 50 और केंद्र स्थापित करने की योजना है।

लईका घर पहल का उद्देश्य दूरदराज के गांवों में 7 महीने से 3 वर्ष के बच्चों को कुपोषण से बचाना और उनके संज्ञानात्मक विकास को बढ़ावा देना है। इस पहल से उन समुदायों के बच्चों को लाभ मिल रहा है, जहां कुपोषण की समस्या गंभीर है। इन केंद्रों में बच्चों के उचित पोषण, स्वास्थ्य और आरंभिक बाल्यावस्था विकास कार्यक्रमों की सुविधा दी जाती है।

देखें वीडियो 👇

https://youtu.be/Shgu4iYF73U

लईका घर में बच्चों को सप्ताह में छह दिन डे केयर सेवाएं दी जाती हैं, जहां सुबह का नाश्ता, दोपहर का खिचड़ी और अंडा, तथा शाम के भोजन में हलवा प्रदान किया जाता है। यह सभी प्रक्रिया समुदाय की देखरेख में होती है, ताकि अभिभावक अपने बच्चों की देखभाल को लेकर निश्चिंत रहें।

महोत्सव के इस कार्यक्रम में लाभान्वित बच्चों के परिजन, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के पदाधिकारी, चौपाल के गंगा राम पैकरा और कई कार्यकर्ता शामिल रहे।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!