CG Crime News : खेत से मूंगफली खाने को लेकर हुआ विवाद, रिश्तेदार ने बोलेरो से पिता-पुत्र को रौंदा, मौके पर मौत….

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में खेत से मूंगफली उखाड़ने को लेकर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपी पक्ष मृतक पिता-पुत्र के रिश्तेदार है। जिनके बीच खेत से मूंगफली की उखाड़ने को लेकर पहले तो विवाद के बाद मारपीट हो गया। इसके बाद आरोपी रिश्तेदार ने बाइक सवार पिता और दो पुत्र को बोलेरो से कुचल दिया। इस घटना में पिता-पुत्र की जहां मौत हो गयी, वहीं दूसरे बेटे की हालत गंभीर बतायी जा रही है।

मामूली विवाद में हत्या का ये मामला रामानुजनगर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक तिवरागुड़ी निवासी त्रिवेणी रवि ने अपने खेतों में मूंगफली बोई थी जो तैयार हो गया है। खेतों की रखवाली के लिए उसका छोटा बेटा करण रवि सोमवार शाम खेत पर गया था। वहां वह खेत से मूंगफली निकालकर खा रहा था। इसी दौरान उनके रिश्तेदार नर्मदा सोनवानी भी पास के खेत में लगी मूंगफली की फसल देखने अपने दोनों बेटे के साथ खेत पहुंचा था। यहां मूंगफली खा रहे करण रवि को देखने के बाद उन्होने मूंगफली उखाड़कर खाने का आरोप लगाकर उसकी पिटाई कर दी।

दोनों पक्षों में मारपीट के बाद मामला थाने पहुंचा। जहां थाने में भी दोनों रिश्तेदार के बीच विवाद होने लगा। पुलिस की समझाईश के बाद दोनों पक्षों को वापस लौट दिया गया। बताया जा रहा है कि इसके थोड़े ही देर बाद नकना चौक के पास ओमप्रकाश सोनवानी और साथियों ने दोनों पिता पुत्र के ऊपर बोलेरो चढ़ा दी। इस घटना में बोलेरो की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल त्रिवेणी रवि और एक बेटे की मौत हो गयी। जबकि दूसरे बेटे की हालत गंभीर बतायी जा रही है।

घटना की सूचना दी तो पुलिस ने दे दिया उल्टा जवाब

सूरजपुर जिले में हुए इस घटना को लेकर पुलिस की कार्य प्रणाली पर भी गंभीर आरोप लग रहे है। आरोप है कि थाने से लौटने के दौरान रात करीब 11 बजे त्रिवेणी रवि और उसके दोनों बेटे बाइक से घर लौट रहे थे। रास्ते में नकना चौक के पास बोलेरो सवार ओमप्रकाश एवं अन्य ने उनके ऊपर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। जिसकी सूचना उन्होंने रामानुजनगर थाने को तत्काल दी। लेकिन पुलिसकर्मियों ने यह कहकर फोन काट दिया कि वे पुलिसकर्मियों को वेतन नहीं देते।

परिजनों ने बताया कि रास्ते में एक बार और बाइक सवारों पर बोलेरो चढ़ाने की कोशिश की, लेकिन वे किसी तरह बचकर निकल गए। बाइक सवार पिता-पुत्र किसी तरह घर के पास पहुंचे ही थे, जहां पीछे से तेज रफ्तार में बोलेरो सवारों ने उन पर गाड़ी चढ़ा दी। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

अस्पताल पहुंचने से पहले पिता-पुत्र ने तोड़ा दम, एक की हालत गंभीर

इस घटना के तुरंत बाद तीनों घायलों को जिला अस्पताल सूरजपुर पहुंचाया गया। जहां चिकित्सक ने त्रिवेणी रवि और बड़े बेटे राजा बाबू को मृत घोषित कर दिया। वहीं छोटे बेटे करण रवि को सूरजपुर जिला अस्पताल में दाखिल किया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना की सूचना पर रामानुजनगर पुलिस मामले में अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!