CG Crime : महिला डॉक्टर से ठगी, इलाज कराने आए आरोपी ने फर्जी ट्रांजेक्शन ऐप से की धोखाधड़ी… बिलासपुर। न्यायधानी के सकरी थाना क्षेत्र से एक धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जहाँ एक महिला डॉक्टर से इलाज के बहाने आरोपी ने फर्जी ट्रांजेक्शन ऐप के जरिए ₹15,000 की ठगी कर ली। पीड़िता ने इस संबंध में पुलिस थाने में FIR दर्ज कराई है। पूरा मामला सकरी स्थित अंबिका क्लीनिक की है, जहाँ डॉक्टर सुमन शुक्ला अपने निजी क्लिनिक का संचालन करती हैं। आरोपी सुधीर बारमते, जो अक्सर अपने बच्चे का इलाज कराने क्लिनिक आता था, धीरे-धीरे महिला डॉक्टर का भरोसा जीतता गया। 9 सितंबर से लेकर 17 सितंबर 2025 तक आरोपी ने कई बार पैसे की मांग की और हर बार फर्जी ऐप्स के ज़रिए ट्रांजेक्शन का झूठा स्क्रीनशॉट दिखाकर ₹15,000 की ठगी कर डाली। डॉ. सुमन को शुरुआत में शक नहीं हुआ, लेकिन जब बार-बार पैसे देने के बाद भी बैंक स्टेटमेंट में कोई ट्रांजेक्शन नहीं दिखा, तो उन्हें ठगी का अहसास हुआ। 19 सितंबर को आरोपी फिर से पैसे मांगने क्लिनिक पहुँचा, तभी डॉक्टर ने उसे साफ शब्दों में जवाब दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने तत्काल पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने धारा 318(4) बीएनएसएस के तहत FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Post Views: 63 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG NEWS: शराब के नशे में टल्ली होकर स्कूल पहुंची महिला प्राचार्य, फिर करने लगी ये गन्दा काम, वीडियो जमकर हुआ वायरल रायपुर VIP रोड पर कल से वन-वे नियम लागू, सिर्फ एयरपोर्ट जाने वालों को मिलेगी एंट्री – तोड़ने पर लगेगा ₹2,500 जुर्माना