रायपुर। राजधानी के कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 72 वर्षीय रिटायर्ड महिला साइंटिस्ट से अज्ञात साइबर ठगों ने डिजिटल अरेस्ट और ह्यूमन ट्रैफिकिंग में फंसाने की धमकी देकर 42 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़िता इंस्टीट्यूट ऑफ माइक्रो बीएल टेक्नोलॉजी चंडीगढ़ से सेवानिवृत्त हैं और पेंशन व रिटायरमेंट की राशि से जीवन यापन कर रही थीं जानकारी के अनुसार अज्ञात आरोपियों ने खुद को टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया का अधिकारी बताते हुए महिला को कॉल किया। उन्होंने पीड़िता को बताया कि उनके मोबाइल नंबर का इस्तेमाल आपराधिक गतिविधियों में हो रहा है जिसमें थ्रेट कॉल्स और मानव तस्करी शामिल है। इस झूठी कहानी के जरिए महिला को डराया गया कि उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जा सकता है। डर और मानसिक दबाव में आई महिला को आरोपियों ने वीडियो कॉल पर जांच अधिकारी से भी बात करवाई जो एक और ठग था। उन्होंने महिला को विश्वास दिलाया कि जांच चल रही है और अगर वह सहयोग नहीं करेंगी तो उनकी संपत्ति जब्त की जा सकती है। इसी डर से महिला ने अपने एसबीआई बैंक खाते से कुल 42 लाख रुपये अलग-अलग किश्तों में RTGS के माध्यम से आरोपियों द्वारा दिए गए बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए। घटना के बाद जब महिला को ठगी का अहसास हुआ तब उन्होंने कोतवाली थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Post Views: 52 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG NEWS : छत्तीसगढ़ आबकारी आरक्षक व्यापम परीक्षा का परिणाम जारी, एक क्लिक में चेक करें.. CG ब्रेकिंग: शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, एक शिक्षक की सेवा समाप्ति का आदेश, दो शिक्षक सस्पेंड…