रायपुर। राजधानी के कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 72 वर्षीय रिटायर्ड महिला साइंटिस्ट से अज्ञात साइबर ठगों ने डिजिटल अरेस्ट और ह्यूमन ट्रैफिकिंग में फंसाने की धमकी देकर 42 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़िता इंस्टीट्यूट ऑफ माइक्रो बीएल टेक्नोलॉजी चंडीगढ़ से सेवानिवृत्त हैं और पेंशन व रिटायरमेंट की राशि से जीवन यापन कर रही थीं

जानकारी के अनुसार अज्ञात आरोपियों ने खुद को टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया का अधिकारी बताते हुए महिला को कॉल किया। उन्होंने पीड़िता को बताया कि उनके मोबाइल नंबर का इस्तेमाल आपराधिक गतिविधियों में हो रहा है जिसमें थ्रेट कॉल्स और मानव तस्करी शामिल है। इस झूठी कहानी के जरिए महिला को डराया गया कि उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जा सकता है। डर और मानसिक दबाव में आई महिला को आरोपियों ने वीडियो कॉल पर जांच अधिकारी से भी बात करवाई जो एक और ठग था। उन्होंने महिला को विश्वास दिलाया कि जांच चल रही है और अगर वह सहयोग नहीं करेंगी तो उनकी संपत्ति जब्त की जा सकती है।

इसी डर से महिला ने अपने एसबीआई बैंक खाते से कुल 42 लाख रुपये अलग-अलग किश्तों में RTGS के माध्यम से आरोपियों द्वारा दिए गए बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए। घटना के बाद जब महिला को ठगी का अहसास हुआ तब उन्होंने कोतवाली थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!