धरमजयगढ़ /- बोरो रेंज में हाथी ने ली रमलू तिर्की की जान, वन विभाग ने जारी की चेतावनी धरमजयगढ़ वन मंडल में हाथियों के हमले से होने वाली मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताज़ा घटना बोरो रेंज के जमरगी डी बीट में हुई, जहां हाथी ने रामपुर निवासी रमलू तिर्की पर हमला कर उनकी जान ले ली। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्यवाही शुरू की। वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, क्षेत्र में 16 हाथियों का दल 2-3 समूहों में बंटा हुआ है। इनमें से 5 हाथियों का एक दल मिरिगुड़ा से होते हुए साजापाली की ओर चला गया है, जबकि 11 हाथियों का दूसरा समूह खम्हार दक्षिण परिसर में विचरण कर रहा है। इसी दल का एक नर हाथी पीछे रह गया, जिसने रामपुर के राजस्व जंगल में रमलू तिर्की पर हमला कर उनकी जान ले ली। हमले के बाद यह हाथी खम्हार परिसर की तरफ बढ़ गया है। वन विभाग ने चेतावनी जारी की है कि रामपुर से कमोसिन डाँड़ मार्ग में आवागमन से बचें, क्योंकि उक्त हाथी का मूवमेंट वापस कमोसिन डाँड़ की ओर हो सकता है। वन विभाग ने स्थानीय निवासियों को राजदर्री, छीरपानी, पेंड्रा ढाब, मोहलीन भवना, जोड़ा चुवा, परोड़ और आस-पास के क्षेत्रों में न जाने की सलाह दी है। गौरतलब है कि यही 16 हाथियों का दल सरगुजा जिले के उदयपुर रेंज के मरेया बीट के खाम खूंट इलाके में एक दिन पहले फसल को नुकसान पहुंचाते हुए धरमजयगढ़ की ओर रवाना हुआ था। Post Views: 1,571 Please Share With Your Friends Also Post navigation राज्योत्सव में चार शिक्षकों को मिला ‘ज्ञानदीप’ और ‘शिक्षादूत’ सम्मान छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक साक्षरता अभियान का आयोजन