गरियाबंद में मां दुर्गा मंदिर के पास पहाड़ी पर देखा गया बाघ, क्षेत्र में मचा हड़कंप… गरियाबंद। जिला मुख्यालय से महज चार किलोमीटर दूर ग्राम मालगांव की पहाड़ी पर सोमवार दोपहर एक तेंदुआ देखे जाने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, लगभग दोपहर 3:30 बजे मां दुर्गा मंदिर के समीप पहाड़ी पर तेंदुआ बैठा हुआ नजर आया। राहगीरों की नजर जैसे ही उस पर पड़ी, आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचने लगे और देखते ही देखते भीड़ जमा हो गई। भीड़ की हलचल के बावजूद तेंदुआ करीब आधे घंटे तक पहाड़ी की चोटी पर बैठा राहगीरों को देखता रहा। बाद में वह अचानक उठकर पास के जंगल के घने झुरमुट में समा गया। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पहली बार दिन के उजाले में तेंदुआ इस तरह खुले में बैठा देखा गया है, l Post Views: 90 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG Crime : नशेड़ी बेटे ने ली मां की जान, डंडे से पीट–पीटकर की बेरहमी से हत्या… गरियाबंद में नक्सल मोर्चे पर बड़ी कामयाबी: 1 लाख इनामी समेत 2 महिला नक्सली ने हथियार डालकर किया आत्मसमर्पण…