News Desk बीजापुर बीजापुर के बासागुड़ा और पामेड़ थाना क्षेत्रों के जंगलों में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में अब तक 3 वर्दीधारी माओवादी पुरुषों के शव बरामद किए गए हैं। इस संयुक्त ऑपरेशन में DRG, STF, CoBRA और CRPF की टीमों ने हिस्सा लिया है। सुबह लगभग 11 बजे रेखापल्ली-कोमठपल्ली के घने जंगलों और पहाड़ी क्षेत्रों में पुलिस टीम और माओवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई, जो लगातार जारी रही। सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने 01 स्नाइपर SLR राइफल, 01 स्नाइपर वेपन, 01 पिस्टल, 01 नग 12 बोर राइफल और 02 नग भरमार रायफल समेत अन्य हथियार और गोलाबारूद भी बरामद किया है। बरामद माओवादियों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस का सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है, जिससे और भी अहम जानकारियां मिलने की संभावना है। Post Views: 527 Please Share With Your Friends Also Post navigation नगर में हर्षोल्लास से मना छठ पर्व, श्रद्धालुओं ने दी उगते सूर्य को अर्घ्य राज्योत्सव में चार शिक्षकों को मिला ‘ज्ञानदीप’ और ‘शिक्षादूत’ सम्मान