ठगी मामला: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के बेटे से 58 लाख की बड़ी ठगी, FIR दर्ज

ठगी मामला: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के बेटे से 58 लाख की बड़ी ठगी, FIR दर्ज

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बड़े वित्तीय धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरी शंकर अग्रवाल के बेटे नितिन अग्रवाल से 58 लाख रुपये की ठगी की गई है। इस मामले में बैंक अधिकारियों की भूमिका भी संदेह के घेरे में आ गई है।

सूत्रों के मुताबिक नितिन अग्रवाल के खाते से तीन अलग-अलग ट्रांजैक्शन के माध्यम से बिना अनुमति के रकम ट्रांसफर कर दी गई। तीन ट्रांजैक्शन में कुल 58 लाख रुपये निकाले गए है जिसमे पहला ट्रांजैक्शन 29 लाख, दूसरा ट्रांजैक्शन 18 लाख 5 हजार और तीसरा ट्रांजैक्शन 11 लाख रुपए हुए है। पूरे मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि एक व्हाट्सएप मैसेज के आधार पर बैंक अधिकारी ने इतनी बड़ी रकम ट्रांसफर कर दी।

बिना खाता धारक की स्वीकृति और पुष्टि के ट्रांजैक्शन होना बैंक की लापरवाही और अंदरूनी मिलीभगत की ओर इशारा करता है। घटना की शिकायत आजाद चौक थाना में की गई, जहां पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। जांच के दायरे में बैंक के संबंधित अधिकारी और कर्मचारी भी आ चुके हैं। प्रारंभिक तौर पर उनकी भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!