CG Weather Update : प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना, राजधानी में पूरे दिन छाए रहेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

CG Weather Update : प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना, राजधानी में पूरे दिन छाए रहेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

रायपुर। छत्तीगसगढ़ की राजधानी रायपुर में समेत पूरे प्रदेश में सोमवार को रुक-रूककर बारिश हुई और शाम को मौसम साफ रहा। सोमवार को हुई बारिश से प्रदेश की जनता को गर्मी से राहत मिली है। सोमवार को हुई बारिश के बाद तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। वहीं मौसम विभाग ने आज यानी मंगलवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभवाना जताई है। मौसम विभाग ने मंगलवार को होने वाली बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में होगी भारी बारिश

छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने रायपुर, महासमुंद, बलौदा बाजार, दुर्ग, सूरजपुर, नारायणपुर, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में आज भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। इतना ही नहीं राजधानी रायपुर में आज दिन भर बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 

किसानों को सतर्कता बरतने की सलाह

मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश होने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने रायपुर और बिलासपुर में भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। बिजली गिरने की आशंका को देखते हुए किसानों और ग्रामीण इलाकों के लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। 

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!