जशपुर पुलिस ने बटईकेला में लूट और हत्या के अंधे मामले को महज 16 घंटे के भीतर सुलझाते हुए दो मुख्य आरोपियों में से एक को हिरासत में लिया है। दूसरा आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। जशपुर पुलिस का त्वरित और संगठित प्रयास: पुलिस ने घटना के बाद 15 गांवों के जंगलों को छान मारा और क्षेत्र के 11 पेट्रोल पंपों के सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच की। मुखबिर और सायबर सेल का सहयोग: हाल ही में जेल से छूटे अपराधियों से पूछताछ के बाद, कुख्यात आरोपी रवि उरांव के संबंध में जानकारी जुटाई गई। सायबर सेल की मदद और मुखबिर की सूचना से आरोपियों के सुराग मिले और पुलिस ने एक आरोपी रातू राम को गिरफ्तार कर लिया, जबकि रवि उरांव की तलाश जारी है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज: थाना कांसाबेल में अपराध क्रमांक 122/2024 में विभिन्न धाराओं और आम्र्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। आईजी सरगुजा रेंज की घोषणा: आईजी सरगुजा रेंज, श्री अंकित गर्ग ने इस कार्रवाई में शामिल पुलिसकर्मियों के लिए नकद इनाम की घोषणा की है। घटना का विवरणदिनांक 05.11.2024 को संचू कुमार गुप्ता अपने कियोस्क बैंक (ग्राहक सेवा केंद्र) में कार्य कर रहे थे। इसी दौरान आरोपी रवि उरांव और रातू राम बिना नंबर प्लेट की बाइक पर किराना दुकान पहुंचे। वहां से चॉकलेट और पानी खरीदने के बहाने, दोनों कियोस्क बैंक में घुस गए। रवि ने कट्टा निकालकर संचू को पैसे देने के लिए धमकाया, विरोध करने पर संचू के सिर पर कट्टे के बट से वार किया। संचू की दादी, उर्मिला बाई ने जब हस्तक्षेप किया, तो रवि ने उस पर कट्टे से फायर किया, जिससे उर्मिला बाई की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों आरोपी मौके से भागने लगे। भागते समय अंजू यादव ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन दोनों जंगल की ओर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही जशपुर के एसपी श्री शशि मोहन सिंह ने मौके पर पहुंचकर दो टीमों का गठन किया। टीम ने क्षेत्र में नाकेबंदी कर दी और संभावित मार्गों की तलाशी ली। जांच में आरोपियों के पिछले आपराधिक रिकॉर्ड और जेल से छूटे हालातों का विश्लेषण किया गया। तलाशी और गिरफ्तारीसीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर रातू राम को हिरासत में ले लिया गया, जिसने मनोवैज्ञानिक पूछताछ के बाद अपने अपराध को स्वीकार किया। उसने बताया कि लूट की योजना जेल में ही रवि उरांव के साथ बनाई थी। पुलिस टीम का सराहनीय योगदानइस कार्रवाई में एएसपी श्रीमती निमिषा पांडेय, एसडीओपी श्री विनोद मंडावी, निरीक्षक विनीत पांडेय, और सायबर सेल के उप निरीक्षक नसरुद्दीन अंसारी समेत अन्य पुलिसकर्मियों का सराहनीय योगदान रहा। Post Views: 283 Please Share With Your Friends Also Post navigation कार खाई में गिरी, चालक की मौके पर मौत, एक युवक गंभीर रूप से घायल, भिलाई से अंबिकापुर घर लौट रहे थे युवक शिक्षिका शशि शर्मा को मिला शिक्षा दूत पुरस्कार