टिंगीपुर में संदिग्ध हालात में हाथी शावक का शव मिला, करंट तार से मौत की आशंका मुंगेली जिले के लोरमी वन परिक्षेत्र के टिंगीपुर इलाके में एक नन्हे हाथी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला सामने आया है। परसापारा यादव गांव के पास एक खेत में इस हाथी शावक का शव मिला है। जानकारी के अनुसार, वन क्षेत्र में जंगली जानवरों के शिकार के लिए बिछाए गए करंट तारों की चपेट में आने से पहले भी कई जानवरों और ग्रामीणों की जान जा चुकी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मृत हाथी के गले और पैरों पर चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि शव करीब 2-3 दिन पुराना है और अब सड़ने लगा है। घटना की जानकारी मिलते ही ATR और मुंगेली एवं बिलासपुर वनमण्डल के अधिकारी मौके पर पहुंचे। डॉक्टरों और एक्सपर्ट्स की टीम हाथी की मौत के कारणों की जांच में जुटी हुई है। प्रारंभिक जांच में प्रत्यक्षदर्शियों ने करंट तार से मौत की आशंका जताई है, लेकिन मौत के सही कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही चलेगा। वन विभाग के अधिकारियों ने हाथी के शव का पंचनामा किया और जांच के लिए विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है। यदि करंट तार से मौत की पुष्टि होती है, तो विभाग इस मामले में जिम्मेदारों पर क्या कार्रवाई करेगा, यह देखने वाली बात होगी। Post Views: 637 Please Share With Your Friends Also Post navigation छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की 24वीं वर्षगांठ पर अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं पुलिस का जुआरियों पर कड़ा प्रहार: 11 गिरफ्तार, 88,200 रुपये और ताश पत्ते जब्त