लखनपुर / दिनेश बारी

स्थापना दिवस पर दीप जलाकर प्रदेश की तरक्की की कामना

छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना दिवस के अवसर पर अंबिकापुर के विधायक राजेश अग्रवाल ने अपने निवास स्थान पर दीप प्रज्वलित कर स्थापना दिवस का भव्य आयोजन किया। आकर्षक सजावट के बीच उन्होंने प्रदेश और क्षेत्रवासियों की उन्नति की कामना करते हुए सभी को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनाएं दीं।

अपने संबोधन में विधायक अग्रवाल ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को स्मरण किया और कहा कि उनके प्रयासों से छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण हुआ। वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य प्रगति की राह पर आगे बढ़ रहा है। विधायक अग्रवाल ने 2047 तक छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाने की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार इस दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है और वे भी हरसंभव प्रयास करेंगे।

समारोह में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और परिवार के सदस्य भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर मिठाइयों का वितरण कर और दीप जलाकर स्थापना दिवस का जश्न मनाया गया। विधायक अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति से अपने लगाव को भी व्यक्त किया और क्षेत्र के लोगों के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।

Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!