CG Crime : पूर्व पंच को नग्न कर बेरहमी से पीटा, फिर गांव में उतार दिया मौत के घाट, अब तक 14 आरोपी सलाखों के पीछे

CG Crime : पूर्व पंच को नग्न कर बेरहमी से पीटा, फिर गांव में उतार दिया मौत के घाट, अब तक 14 आरोपी सलाखों के पीछे

सक्ती : जिले के डभरा थाना क्षेत्र के बगरैल गांव में पानी के बंटवारे व पुरानी रंजिश को लेकर हुई पूर्व पंच की हत्या के मामले में पुलिस ने 3 महिला सहित चार आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया है। इससे पहले 10 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके थे। अब तक डभरा पुलिस ने मामले में 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुके हैं। ये सभी आरोपियों ने मृतक को बेरहमी से पीट पीटकर हत्या कर गांव में निर्वस्त्र कर गुमाया था। घटना 10 अगस्त की रात की है।

आरोपियों ने 45 वर्षीय सर्वेदास महंत को घर से बाहर खींचा। उन्हें नग्न कर पूरे गांव में घसीटा। लाठी-डंडों और लात-घूसों से पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी। इस दौरान मृतक के बेटे विमल दास महंत पर भी हमला किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सर्वेदास महंत ने 2023 में पंच रहते हुए गांव में सरकारी बोरवेल करवाया था। इसी बोरवेल से पानी के बंटवारे को लेकर मृतक और उनके दूर के रिश्तेदारों के बीच विवाद चल रहा था। घटना के दिन सर्वेदास बोर का स्टार्टर बदलकर पंप चालू कर रहे थे।

तभी पीलादास महंत, रोहिदास महंत समेत कई लोग हथियारों के साथ वहां पहुंचे। उन्होंने सर्वेदास पर हमला कर दिया। सर्वेदास पानी की गुहार लगाते रहे, लेकिन आरोपी हमला करते रहे। डर के कारण ग्रामीण घरों में दुबके रहे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। मामले में धारा 103(1), 332(बी), 324(6), 191(1), 191(3), 296, 115(2) और 351(3) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया था। जांच के दौरान अन्य लोगों की संलिप्तता सामने आई, जिसके बाद शनिवार को 3 महिलाओं समेत 4 और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!