LAKHANPUR / DINESH BARI

⏩ सरगुजा पुलिस एवं राजस्व विभाग द्वारा अवैध रेत परिवहन पर सख़्ती से नियंत्रण किये जाने हेतु आज दिनांक 27/10/24 को थाना लखनपुर पुलिस एवं राजस्व टीम द्वारा थाना लखनपुर स्थित केशगवा रेड़ नदी से अवैध रेत परिवहन करने वाले वाहनों पर सख़्ती से कार्यवाही करते हुए अवैध रेत से भरे 04 टीपर वाहनों को जप्त किया गया है ।

उपरोक्त वाहन अवैध रेत परिवहन कर रहे थे रेत परिवहन करने वाले वाहन चालकों से पूछताछ किये जाने पर अपना नाम (01) अभिषेक एक्का उम्र ठाकुरपुर थाना गांधीनगर का होना टीपर मे भरे अवैध रेत के बारे मे पूछताछ किये जाने पर टीपर क्रमांक सीजी/15/ई डी/7734 मे अवैध रेत भरकर केशगवा से रघुनाथपुर ले जाना बताया, वाहन मालिक के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर वाहन चालक द्वारा उपरोक्त वाहन बृजेश कुमार गुप्ता साकिन रघुनाथपुर का वाहन होना बताया हैं, दूसरे वाहन चालक से पूछताछ किये जाने पर अपना नाम

(02) पन्नेलाल उम्र 27 वर्ष साकिन बोझा थाना प्रतापपुर जिला सूरजपुर का होना बताया टीपर मे भरे अवैध रेत के बारे मे पूछताछ किये जाने पर टीपर क्रमांक सीजी/15/ई सी/3412 मे अवैध रेत भरकर केशगवा से रघुनाथपुर ले जाना बताया, वाहन मालिक के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर वाहन चालक द्वारा उपरोक्त वाहन नितेश गुप्ता साकिन रघुनाथपुर का वाहन होना बताया हैं, तीसरे वाहन चालक से पूछताछ किये जाने पर अपना नाम

(03) जगमोहन टोप्पो उम्र 27 वर्ष साकिन सिंगीटाना लखनपुर का होना बताया टीपर मे भरे अवैध रेत के बारे मे पूछताछ किये जाने पर टीपर क्रमांक सीजी/15/डी वी/3148 मे अवैध रेत भरकर केशगवा से चिटकीपारा ले जाना बताया, वाहन मालिक के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर वाहन चालक द्वारा उपरोक्त वाहन दीपक अग्रवाल साकिन अम्बिकापुर का वाहन होना बताया हैं, चौथे वाहन चालक से पूछताछ किये जाने पर अपना नाम

(04) देवराज उम्र 26 वर्ष साकिन कोलडीहा थाना गांधीनगर का होना बताया टीपर मे भरे अवैध रेत के बारे मे पूछताछ किये जाने पर टीपर क्रमांक सीजी/15/ई ए /5747 मे अवैध रेत भरकर केशगवा से कन्यापरिसर अम्बिकापुर ले जाना बताया, वाहन मालिक के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर वाहन चालक द्वारा उपरोक्त वाहन मनोज कुशवाहा का वाहन होना बताया है, उपरोक्त वाहन चालकों से अवैध रेत से भरे 04 टीपर कों जप्त किया गया हैं एवं मामले मे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

⏩ उपरोक्त कार्यवाही मे राजस्व विभाग से नायब तहसीलदार दीप्ती जायसवाल, थाना प्रभारी लखनपुर निरीक्षक अश्वनी सिंह, प्रधान आरक्षक प्रवीणचंद तिवारी, आरक्षक दशरथ राजवाड़े, राकेश यादव शामिल रहे।

Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!