सरगुजा : सीतापुर / नमन सोनी MCB से जशपुर के कुनकुरी जा रही पुलिस टीम का हादसा, घायलों को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज किया गया रेफर अंबिकापुर। MCB जिले से VIP मूवमेंट की तैयारी में HHMD डिवाइस लेकर जशपुर के कुनकुरी जा रही पुलिस की स्कॉर्पियो खड़ी ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में स्कॉर्पियो में सवार चालक और DFMD के एक पुलिस आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों घायलों को दुर्घटनाग्रस्त वाहन से बाहर निकाला। प्राथमिक उपचार के लिए दोनों को सीएचसी ले जाया गया, जहां से उन्हें अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। यह हादसा सीतापुर थानाक्षेत्र के ग्राम मंगारी के मुख्य मार्ग NH43 पर तड़के सुबह हुआ। Post Views: 223 Please Share With Your Friends Also Post navigation “किसान प्रतिभा रत्न सम्मान समारोह” का रायपुर में हुआ आयोजन अवैध रेत परिवहन पर सरगुजा पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त कार्यवाही, 04 टीपर अवैध रेत किया गया जप्त